तपोवन विष्णुगाड परियोजना में 11.04.2023 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में जोशीमठ नगर एवं जिला चमोली के अग्रणीय संवाददाताओं ने शिरकत की।
अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री उमेश कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी आगंतुकों का स्वागत कर सभी का परिचय कराया।
मुख्यमहाप्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जी ने सभी पत्रकारों को परियोजना की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराया। मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सभी पत्रकारों के प्रश्नों के यथोचित उत्तर देकर सभी से वास्तविक स्थिति को सभी तक पहुँचाने का आवाहन किया।
अपर महाप्रबंधक (भू विज्ञान), श्री भुवनेश कुमार जी ने परोयोजना की निर्माणाधीन एच आर टी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी सभी को दी गयी।
इस अवसर पर अन्य सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।